ENTERTAINMENTFeature NewsNewsPopular NewsRecent NewsTrending News

बॉलीवुड ब्रीफ:गांधी जयंती पर अनाउंस हुई उनके हत्‍यारे पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘गोडसे’, सोनाक्षी सिन्हा​​​​​​​ का अपने जीवन के पहले रिलेशनशिप को लेकर खुलासा

महात्‍मा गांधी की 152वीं जयंती पर उनके हत्‍यारे नाथूराम गोडसे पर बेस्‍ड फिल्‍म अनाउंस हुई है। यह गोडसे की लाइफ से प्रेरित है। इसे संदीप सिंह और राज शांडिल्‍य मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। महेश मांजरेकर इसके डायरेक्‍टर होंगे। इसका टीजर पोस्‍टर लॉन्च किया गया। जिस पर लिखा हुआ है, ‘जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं: बापू, आप का ‘नाथूराम गोडसे’। फिल्‍म अभी स्‍क्र‍िप्‍टिंग स्‍टेज में है। अगले साल मई जून तक फ्लोर पर जाएगी। संदीप सिंह ने कहा, इस फिल्‍म को तो मैं अपनी पहली फिल्‍म लाने के बाद से ही बनाना चाहता था। गांधी और गोडसे के कई वर्जन पब्लिक लाइफ में हैं। हम अनकहा वर्जन ला रहे हैं। राज और हम फैक्‍चुअल कहानी लाने जा रहे हैं। महेश मांजरेकर तो हमारी एक और फिल्‍म सावरकर डायरेक्‍ट कर ही रहे हैं। खुश हूं जो वह नाथूराम गोडसे को भी वो डायरेक्‍ट कर रहे हैं। वहीं, राज शांडिल्‍य ने बताया-हाल में हमने पाया कि गोडसे को जानने में लोगों की उत्‍सुकता काफी बढ़ी है। साथ ही हम एक ऐसे समय में हैं, जहां अभिव्‍यक्ति की आजादी है। विभिन्‍न व्‍यूपॉइंट के लिए स्‍पेस है।

महेश मांजरेकर कहते हैं, नाथूराम गोडसे की कहानी मेरे दिल के करीब रही है। इस विषय पर फिल्‍म बनाना बड़ी हिम्‍मत का काम है। मैं खुद भी हार्ड हिटिंग सब्‍जेक्‍ट में यकीन रखता हूं बिना उसकी कहानी से समझौता किए। लोगों को गोडसे के बारे में सिर्फ इतना पता है कि उन्‍होंन गांधी को मारा था। उससे ज्यादा कुछ नहीं। हम यह कहानी कहते हुए न तो उनका महिमा मंडन करेंगे और न किसी के खिलाफ कुछ कहेंगे। हम ऑडिएंस पर छोड़ रहे कि वो तय करें कि क्‍या सही था या क्‍या गलत।

गांधी जयंती पर जैकलीन ने समुद्र तटों को साफ किया
जैकलीन फर्नांडीज ने ‘काइंडनेस की कहानियों को बनाने और शेयर करने’ के लिए योलो फाउंडेशन की स्थापना की है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुंबई समुद्र तट की सफाई करने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है और दूसरों को भी अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ स्थान बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है।

जैकी ने अपने पोस्ट में लिखा, “2 अक्टूबर, एक तारीख जो लाखों दिलों में बसी है क्योंकि इस दिन मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती होती है। आज, यह और भी खास है क्योंकि आज स्वच्छ भारत अभियान के 4 साल पूरे हो गए है। एक स्वच्छ शहर सबसे अच्छा उपहार है जो हम खुद को और अन्य नागरिकों को दे सकते हैं। इस दिन अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए, मैंने मीठी नदी के तट पर जाने का फैसला किया, यह समझने के लिए कि हम कैसे योगदान दे सकते हैं। हमारे शहर को साफ रखने के लिए बहुत प्रयास कर रहा है। वे नियमित रूप से समुद्र तट की सफाई करते हैं जिसमें हम सभी वालंटियर कर सकते हैं !! आइए हम सब मिलकर इस खूबसूरत शहर, और देश को बचाने का संकल्प लें” जैकलीन मानवता के प्रति अपनी दयालुता के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वह सड़कों पर जरूरतमंदों की मदद करती नजर आई थीं। काम पर जाते समय, अभिनेत्री ने अपनी कार रोक कर, मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए एक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ बातचीत की थी।

विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज चैप्टर II-अग्नि परीक्षा का लखनऊ शेड्यूल पूरा
2020-21 में पैंडेमिक की सिचुएशन को मात देते हुए, पैनोरामा स्टूडियोज के खुदा हाफिज : चैप्टर II-अग्नि परीक्षा ने धमाकेदार तरीके से अपनी शूटिंग शुरू की थी और अब इसने लखनऊ में अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है, जिसकी झलक कैंडिड तस्वीरों में देखी जा सकती है, जिसमें फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर को लीड एक्टर विद्युत जामवाल के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। ऐसे में निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लैपबोर्ड की तस्वीर भी अपलोड की है, जिसके द्वारा रैप-अप की घोषणा की गयी है। उनके निर्देशन ने लगभग 80% शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के बचे हुए शेड्यूल को आने वाले दिनों में गहन रूप से शूट किया जाएगा। विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है, क्योंकि निर्देशक और मुख्य कलाकार पर्दे के पीछे के मनोरंजक पलों को शेयर करते दिखे हैं।
फिल्ममेकर फारूक कबीर का मानना है कि, ” मुझे कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने लखनऊ में बहुत ही बेहतरीन समय बिताया है। हम करीब 2 महीने से एक परिवार की तरह रह रहे थे। फिल्म से जुड़ी टीम निर्धारित किए गए समय के अंतर्गत शूटिंग पूरी करने का पूरी कोशिश कर रही थी। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को यह भरोसा है की वे बहुत जल्द दर्शकों के समक्ष एक प्यारी सी इंटेंस एक्शन लव स्टोरी लेकर आएंगे।”

रणवीर सिंह टीवी पर 16 अक्टूबर से ला रहे क्विज शो ‘द बिग पिक्चर’

रणवीर सिंह के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एक्टर ने कुछ महीने पहले क्विज शो ‘द बिग पिक्चर’ के साथ अपने टेलीविजन डेब्यू की घोषणा की थी। अब चैनल ने घोषणा की है कि यह गेम शो 16 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा। चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें रणवीर मंच पर अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग “मल्हारी” के म्युजिक पर एक शानदार-धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं। ‘द बिग पिक्चर’ 16 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर हर वीकेंड रात 8.30 बजे टेलीकास्ट होगा। प्रोमो को शेयर करते हुए, चैनल ने लिखा, “मचाइए शोर क्योंकि इंतजार होगा नो मोर, आ रहा है रणवीर लेकर एक अनोखा क्विज शो। देखिए द बिग पिक्चर, 16 अक्टूबर से, शनिवार-रविवार, रात 8 बजे, सिर्फ #कलर्स पर।

सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा-मेरी शादी की जल्दी पापा से ज्यादा मम्मी को
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि उनके जीवन का पहला रिलेशनशिप लगभग पांच साल तक चला था। वह कहती हैं “मुझे लगता है कि मेरी उम्र 21 या 22 रही होगी जब मेरा पहला सीरियस रिलेशन था। यह पांच साल लंबा चला था।”
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि “यह महत्वपूर्ण है कि आप हमेशा अपने रिश्तों से कुछ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं, क्योंकि हर कोई अलग होता है, हर किसी का अपना व्यक्तित्व होता है। आपको बस किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना है जो आपको टॉलरेट करने को तैयार हो। मैंने वास्तव में बहुत सी चीजें सीखी हैं। मैं भी बहुत छोटा था। आप बदलते हैं, बढ़ते हैं, आपके एक्सपीरिएंस आपके जीवन में बहुत कुछ बदलते हैं। मैंने और काम करना शुरू कर दिया। मैं बहुत से नए लोगों से मिली, उनसे बहुत कुछ सीखा। और मुझे लगता है कि यह सब आपको एक व्यक्ति के रूप में बदल देता है। विशेष रूप से ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। आपको बस खुद बनना है, और किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना है जो आपके व्यक्तित्व से प्यार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *