Feature NewsNewsPoliticsPopular NewsRecent NewsTrending News

बरवाला में कार लूट:रिश्तेदारी में शोक जताने जा रहे परिवार को बदमाशों ने घेरा, नुकीली चीज से शीशे तोड़े; गाड़ी लेकर फरार

बरवाला एरिया में चार लोगों ने कार लूट की घटना को अंजाम दिया है। हमलावर ने कार का शीशा तोड़कर जबरन गाड़ी छीन ली और उसमें सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों को सड़क पर फेंककर कार लेकर फरार हो गए। बरवाला पुलिस ने इस मामले में गाजूवाला गांव के मनोज की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

मनोज ने बताया कि वह कार में मां, मौसी व अन्य रिश्तेदारों के साथ बरवाला के खरक पूनिया गांव में शोक जताने जा रहे थे। जब वह जींद पुल से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो एक कार ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उस कार से उतरे चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। डर के मारे उन्होंने अपनी कार की सभी खिड़कियां लॉक कर लीं। इसके बाद हमलावरों में से एक ने नुकीले हथियार से एक शीशा तोड़कर उनसे कार की चाबी छीन ली।

हमलावरों ने कार में सवार महिलाओं व उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उनके सड़क पर फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी। मनोज के अनुसार इसके बाद दो युवक उनकी कार में व दो खुद की कार में सवार होकर वहां से भाग गए। इस हमले के कारण उसके हाथ पर छाती पर चोट आई है जिसके कारण उसे राहगीरों ने बरवाला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे हिसार रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *