NewsPoliticsPopular NewsRecent NewsTrending News

मौसम की मार:बरनाला में आधा घंटा बरसात से खेतों में बिछी धान की फसल, कटाई होगी लेट

बरनाला में आधा घंटा बरसात से खेतों में बिछी धान की फसल, कटाई होगी लेट

 

सोमवार रात तेज बारिश और आंधी से खेतों में कटने को तैयार खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। जिस फसल ने 10 दिन में मंडी में पहुंचना था, आधे घंटे की बारिश ने उसे जमीन पर बिछा दिया। किसानों व कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इससे पैदावार पर लगभग 20 प्रतिशत तक का नुकसान होने की आशंका है। इसके साथ ही कटाई लेट होगी। किसानों ने इसकी रिपोर्ट बना कर सरकार से मुआवजे की मांग की है।गौरतलब है कि सोमवार रात को लगभग आधा घंटा काफी तेज बारिश हुई।

तपा, रुड़ेके, पक्खो कला, शैहना आदि क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज हवा भी चली। किसान अवतार सिंह मेहता ने बताया कि बारिश के साथ आंधी चली है जिससे फसल जमीन पर बिछ गई है। जिले में सैकड़ों एकड़ फसल जमीन पर बिछ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *