NewsPoliticsPopular NewsRecent NewsTrending News

धरना – प्रदर्शन:पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के विरोध में किसानों ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काॅरपोरेट घरानों के हाथ में खेल रही है। इसका नुकसान आम जनता को हो रहा है। इस मौके पर किसान नेता बलवंत सिंह, जसविंदर सिंह गुरमीत सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने के कारण देश में महंगाई की दर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल 104 रुपए और डीजल 94 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसका सीधे तौर पर प्रभाव खेतीबाड़ी पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर कॉर्पोरेट कंपनियों का कब्ज़ा है, जिस करके धड़ाधड़ रेट मर्जी के साथ बढ़ाए जा रहे हैं। इससे आम लोगों के साथ किसान परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *