Popular NewsRecent NewsSportsTrending News

IPL में आज फाइनल में एंट्री की जंग:पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला दिल्ली से, हारने वाली टीम को मिलेगा दूसरा मौका

IPL-2021 का फेज-2 अब अपने आखिरी पड़ाव यानी प्लेऑफ दौर में पहुंच गया है। रविवार को पहले क्वालिफायर मुकाबले में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पिछले सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उस टीम को दूसरे क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से खेलना होगा।

हार की हैट्रिक जमाकर आ रही है धोनी की टीम
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लीग चरण के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले तीन मुकाबलों में उसे राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली के खिलाफ तो चेन्नई की टीम पिछले चार मैच हारी है।

आखिरी लीग मैच में दिल्ली भी हारी है
दूसरी ओर दिल्ली की टीम को भी आखिरी लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। तब केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर बेंगलुरु को जीत दिलाई थी।

स्टोइनिस की फिटनेस पर सस्पेंस
दिल्ली की टीम पिछले कुछ मुकाबलों में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। मार्कस स्टोइनिस की फिटनेस पर सस्पेंस कायम है। हालांकि अगर वे फिट रहे तो उनका खेलना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने उम्मीद जताई है कि इस मुकाबले के लिए स्टोइनिस उपलब्ध रह सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह रिपल पटेल की जगह प्लेइंग-11 में आ जाएंगे।

रैना और उथप्पा में से कोई एक खेलेंगे
सुरेश रैना इस सीजन में फ्लॉप साबित हुए। चेन्नई ने उनके स्थान पर पिछले दो मुकाबलों में रॉबिन उथप्पा को आजमाया। हालांकि, वे भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग-11 में मौका मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *