दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार; AK-47, 50 गोलियां, हैंड ग्रेनेड और भारतीय पासपोर्ट बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल का रहने वाला है।
आतंकी के पास AK-47, 50 गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। उसके पास भारतीय पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस को उसके पास से एक फर्जी ID भी मिली है, जिसमें दिल्ली के शास्त्री नगर का पता लिखा है। इस ID में उसका नाम अली अहमद लिखा हुआ है।