नगर कौंसिल के खिलाफ रोष व्यक्त:सड़क का काम रोकने पर नगर कौंसिल के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, मंगलवार को पक्का मोर्चा लगाने की दी चेतावनी, सभी पार्टियों ने दिया समर्थन
निर्माणाधीन बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने सड़क न बनाए जाने पर नगर कौंसिल के खिलाफ रोष व्यक्त किया। अकाली दल के हलका बरनाला से प्रत्याशी कुलवंत सिंह कांता, जिला बरनाला के आम आदमी पार्टी के प्रधान गुरदीप सिंह, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ साल से लोग नर्क से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं। दुकानदार अमन काला ने कहा कि सड़क पर पत्थर बिछाकर नगर कौंसिल बनाना भूल गया है। पत्थरों से उनकी दुकानों के शीशे टूट रहे हैं लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है। व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा ने कहा कि अगर सोमवार तक यह काम न शुरू हुआ तो मंगलवार को पक्के तौर पर धरना लगाया जाएगा, जो कि सड़क बनने तक जारी रहेगा। इस संबंधित नगर कौंसिल के ईओ मोहित शर्मा ने कहा कि बारिश के कारण बीच में काम रोकना पड़ा। सोमवार को हर हाल में काम शुरू कर दिया जाएगा।