विशाल जागरण:जरूरतमंद लड़कियों के विवाह के लिए दी 21 हजार रुपए की मदद
लैड्ड मारगेज बैंक के पूर्व चेयरमैन बलवीर सिंह खेड़ा ने अपनी पत्नी की याद में न्यू जय माता दी क्लब को जरूरतमंद लड़कियों के विवाह के लिए 21 हजार रुपए दान के तौर पर दिए । जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान दविन्द्र दीक्षित ने बताया कि 22 अक्तूबर को विशाल जागरण और पांच जरूरतमंद लड़कियों के विवाह के लिए उक्त परिवार की तरफ से 21 हजार रुपए देने पर धन्यवाद किया।
इस मौके पर रछपाल सिंह आगरे वाला और नंबरदार बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि क्लब की तरफ से लोक भलाई के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है।