Feature NewsNewsPopular NewsRecent NewsTrending News

किसान नेता का खट्टर को चैलेंज:चढूनी बोले- एक लट्ठ आप उठाओ और एक मैं, दो-दो हाथ कर लेते हैं; हार गया तो आपका गुलाम बन जाऊंगा

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक चैलेंज दिया है। चैलेंज दो-दो हाथ करने का है। दरअसल मनोहर लाल ने किसानों से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को लट्ठ उठाने और जैसे को तैसा जवाब देने के लिए कहा था। इस पर चढूनी ने कहा है कि किसी चक्कर में न रहना, तारीख रख लें कब आना है। आप गुंडे तैयार कर लो, हम किसान तैयार कर लेंगे। एक दिन में ही काम निपटा देते हैं। मगर हम पहले वार नहीं करेंगे। हम पर वार हुआ तो जो होगा, वह अच्छा नहीं होगा।

चढूनी ने कहा कि कभी भी समय रख लें और दो-दो हाथ कर लें। दूसरों के लड़के मरवाने की जरूरत नहीं है। एक तरफ आप लट्ठ उठाकर आ जाओ और दूसरी तरफ मैं आता हूं। अगर आपने मुझे हरा दिया मैं यूनियन छोड़ दूंगा और आपका गुलाम रहूंगा। आप हार गए तो मुख्यमंत्री का पद छोड़कर हमारी बातें मान लेना।

गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए चढूनी
गुरनाम चढूनी को लखीमपुर खीरी की घटना के बाद मेरठ में गिरफ्तार कर लिया गया था। देर रात उन्हें छोड़ा गया। चढूनी ने रिहाई के बाद गाड़ी में ही वीडियो बनाकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल का बयान निंदनीय है। वे कह रहे है कि पांच-सात सौ युवाओं के ग्रुप बना लो, लट्ठ उठा लो और किसानों पर हमले करो, फिर 5 से 6 महीने जेल में लग जाएंगे तो नेता बन जाओगे। यह भाषा मुख्यमंत्री की नहीं है। पहले हमें दंगाई कहते थे। मगर हमने कभी लड़ाई झगड़े की बात नहीं की है।

वायरल हो रहा मनोहर लाल का बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान का वीडियो लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद खूब वायरल किया जा रहा है। सभी विपक्षी पार्टियों की तरफ से उनका वीडियो मीडिया पर पोस्ट जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही है कि जो लखीमपुर में हुआ, वह सब मनोहर लाल के उस बयान का ही नतीजा है।

जाखड़, सुखबीर बादल भी कर चुके विरोध
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर इसका विरोध कर चुके हैं। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप है कि उसने शांति से चल रहे प्रदर्शन के दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे किसानों की मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *