Uncategorized

जिला प्रशासन गाइडलाइंस:इनडोर प्रोग्राम में 500 और आउटडोर में 700 लोगों के एकत्रित होने की अनुमति

बरनाला
  • सिर्फ उन्हीं शिक्षा संस्थानों को खोलने की आज्ञा होगी, जिनमें स्टाफ को दोनों वैक्सीन लगी होंगी
  • कोरोना के फिर से बढ़ने की आशंका के चलते प्रदेश सरकार के आदेश के तहत डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने नई हिदायतें जारी की हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में अगर कहीं पर कोई प्रोग्राम हो रहा है तो इंडोर प्रोग्राम में 500 व आउटडोर प्रोग्राम में 700 से अधिक व्यक्ति न हों। इसके अलावा 50 प्रतिशत से अधिक समर्था से कहीं भी लोग इकट्ठे नहीं होने चाहिए। सभी शिक्षा संस्थानों को आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हीं शिक्षा संस्थानों को खोलने की आज्ञा होगी, जिनमें स्टाफ को दोनों वैक्सीन लगी होंगी।

    इसके साथ ही जो भी कोई होटल, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, कोचिंग सेंटर आदि है, वहां के कर्मचारियों को दोनों वैक्सीन लगी हो या एक व्यक्ति को कम से कम 4 हफ्ते हो गए हों। जिला शिक्षा विभाग को हिदायत जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी तहसील या ब्लाॅक में कुल टेस्टिंग में से 0.2 प्रतिशत पॉजिटिव रेट आता है तो वहां पर चौथी कक्षा तक के स्कूलों को बंद रखा जाए, साथ ही सभी लोगों को उत्साहित किया जाए कि वैक्सीनेशन करवाई जाए और लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!