बेहतर प्रदर्शन:एथलीट मीट में लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, गार्गी फाउंडेशन ने विजेता खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
गांव दराका में करवाई गई एथलेटिक मीट में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह समागम गार्गी फाउंडेशन की ओर से रखा गया। इसमें खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भी दी गई। गार्गी फाउंडेशन की चेयरमैन जनक गार्गी ने कहा कि तंदुरुस्त और निरोग समाज की मजबूत नींव वहां के तंदुरुस्त नौजवान होते हैं और तंदुरुस्ती में सबसे ज्यादा योगदान खेलकूद डालता है। उन्होंने कहा कि गार्गी फाउंडेशन की ओर से एथलेटिक मीट करवाई गई है।
इसमें लड़कियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सभी को लड़कियों से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर गांव के सरपंच बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, मास्टर चमकौर सिंह का भी सम्मान किया गया। एथलेटिक मीट में हिस्सा लेने वाली सभी लड़कियों को फाउंडेशन के चेयरमैन की ओर से प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर लवप्रीत कौर, काजल, गगनदीप कौर, जसप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, खुशपाल, सुखदीप कौर, कुलदीप कौर, कुलवंत कौर और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।