लेबर कार्ड योजना:सरकार ने लेबर कार्ड पर जिले के 12,000 लोगों के खातों में डाले 3.72 करोड़ रुपए; कार्ड बनवाने 500 लोग पहुंचे लेबर दफ्तर
- जिले में 28000 लोगों ने करवाई रजिस्ट्रेशन, इनमें से 43 प्रतिशत को मिल चुका लाभ, बाकी को एक-दो दिन में पैसे मिलेंगे
सरकार की तरफ से इस महीने लेबर के बने लाभार्थी कार्ड में 3100 रुपए डाले गए थे इसके चलते लोगों में कार्ड बनाने की होड़ लगी हुई है। सोमवार हफ्ते का पहला दिन होने के कारण जिला मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर लेबर कार्ड बनाने व जानकारी लेने के इच्छुक लोगों की भीड़ लग गई।
इनकी व्यवस्था करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। जिला मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर लगभग 500 के करीब महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी। जिले में 28000 रजिस्ट्रेशन हुई है। इनमें से लगभग 12,000 लोगों के खाते में 3100 रुपए आ चुके हैं। बाकी के पैसे अगले 2-4 दिन में आ जाएंगे।