Feature NewsNewsTrending News

मौत:जगराते से लौट रहे व्यक्ति को मारपीट कर छत से फेंका, अस्पताल में मौत

मंगलवार रात जगराते से लौट रहे एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर छत से फेंक दिया जिसकी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ कत्ल का पर्चा दर्ज किया है। एक आरोपी ने कुछ दिन पहले मृतक की दो बेटियों से मारपीट की थी। पंचायती राजीनामे के दौरान उसने आरोपी को माफी मांगने के लिए कहा था। इसी बेइज्जती की रंजिश में उसने साथियों के साथ हत्या कर दी।

पुलिस को दिए बयान में भीम नाथ निवासी नानकसर रोड भदौड़ ने बताया कि उनके पिता पप्पू नाथ (55) मोहल्ले में ही जगराते से लौट रहे थे, तभी हैप्पी नाथ, अजे नाथ नेे पिता को रास्ते में रोक दिया और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके पिता को छत से फेंक दिया। जख्मी हालत में उसने अपने पिता को सिविल अस्पताल भदौड़ में भर्ती करवाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भीमनाथ ने बताया कि उसके पिता की हत्या की साजिश में सोकी नाथ, भक्त नाथ, चर्नी रानी की पत्नी जट्ट नाथ वासियां ​​नानकसर रोड भदौड़ भी शामिल है। उन्होंने हैप्पी नाथ, अजय नाथ निवासी धनौला से मिलकर साजिश रची। डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि हैप्पी नाथ, अजय नाथ, शौकी नाथ, भगत नाथ और चर्नी रानी पर कत्ल करने व साजिश रचने का पर्चा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *