health

लारवा का सर्वेक्षण:अब तक 37,385 घरों का सर्वे 149 जगह मिला डेंगू का लारवा

डेंगू पर पूर्ण नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद घरों व दुकानों में डेंगू के लारवा की जांच कर रही है। डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि बरनाला जिले के अब तक 37385 घरों में लारवा का सर्वेक्षण किया गया है। इसमें 149 घरों और सार्वजनिक स्थानों पर लारवा पाया गया है। इन जगहों पर उन मालिकों के 51 चालान किए गए हैं जिनके घरों या दुकानों में डेंगू का लारवा पाया गया है।

बरनाला नगर परिषद ने 1 जुलाई से अब तक 33 चालान किए हैं, भदौड़ नगर परिषद ने हाल के दिनों में 7 नोटिस जारी किए हैं और तपा नगर परिषद ने हाल के दिनों में 11 चालान किए हैं। तपा में डेंगू का लारवा पॉजिटिव मरीज के घर पर एक पुराने ट्रक के टायर में मिला था। जिनके घरों यां दुकानों में डेंगू का लारवा मिलता है उन घरों में उनको 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए चालान किया जाता है। एसडीएम वरजीत वालिया ने कहा कि नगर परिषद द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीमों की रिपोर्ट के आधार पर चालान किए जा रहे हैं। जिले में अब तक 11 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 9 का इलाज हो चुका है और 2 का चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *