ENTERTAINMENTNewsPopular NewsRecent NewsTrending News

शोभायात्रा:65 फीट होगी रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के बुतों की ऊंचाई, निकाली जाएगी शोभायात्रा

2 साल बाद इस बार शहर के दशहरा ग्राउंड में दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछली बार कोरोना महामारी के चलते बेहद सीमित तौर पर दशहरा मनाया गया था। इस बार पुतलों की ऊंचाई 65 फुट होगी और शहर में 15 भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। श्रीगणेश ड्रामाटिक क्लब व भारतीय महावीर सनातन दल की तरफ से इसका आयोजन किया जाएगा।

भारतीय महावीर सनातन धर्म के प्रधान एडवोकेट राजीव मित्तल, दशहरा प्रबंधन चेयरमैन राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार स्टेज व ग्राउंड का आयोजन उनकी तरफ से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुतले रामबाग में बनाए जा रहे हैं जिन पर करीब पौने दो लाख खर्च आएगा। यह 3 कारीगरों की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं। श्रीगणेश ड्रामाटिक क्लब के सीनियर संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि झांकियों का आयोजन श्रीगणेश ड्रामाटिक क्लब करेगा। श्री गीता भवन से चलकर दशहरा ग्राउंड तक शोभायात्रा निकलेगी। इसमें भगवान शिव, श्री राम भगवान विष्णु की भव्य झांकियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *