मांगपत्र:अध्यापकों ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा प्रदेश सरकार के नाम मांगपत्र
अध्यापकों ने जिले के डिप्टी कमिश्नर को प्रदेश सरकार के नाम पर मांगपत्र दिया। अध्यापक नेता जसवंत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मास्टर कैडर 2392 की भर्ती की गई थी। जिसमें ज्यादातर नियुक्तियां सरहदी जिलों में की गई थी। जबकि अध्यापकों के अपने जिलों में बहुत से पद खाली पड़े हैं। इसलिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर मांग पत्र दिया है कि जो अध्यापक अपने जिले से दूर सरहदी जिलों में तैनात हैं। उन्हें अपने जिले में ही ट्रांसफर किया जाए। जिससे उनके अपने जिले में ही वह शिक्षा दे सकें।
उन्होंने कहा कि अध्यापक यहां से जहां रहता है। अगर उस जिले में पद खाली न हो तो उसे बाहर भेजा जा सकता है। लेकिन अगर उसके अपने जिले में अध्यापकों के पद खाली है तो उसे बाहर भेजना बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि परख काल का समय 3 साल से घटाकर 2 साल किया जाना चाहिए और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाना चाहिए।इसलिए इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। इस मौके पर लवप्रीत सिंह,जसवीर कौर, गुरप्रीत कौर आदि हाजिर थे।