healthTrending News बड़े शहरों के लिए साइकिल कितनी जरूरी हैं? December 2, 2021 todaywebtech शहर जितने बड़े होते जा रहे हैं, हमारी चुनौतियां उतनी ही बढ़ती जा रही हैं. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक पहल के तहत साइकिल सवारों के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह बनाने की कोशिश हो रही है. इससे लोगों की सेहत भी फिट रहेगी और शहर की आबोहवा भी. बड़े शहरों के लिए साइकिल कितनी जरूरी हैं? CREDIT; DW HINDI